वो हम न थे, वो तुम न थे, वो रहगुज़र थी प्यार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की
ये खेल था नसीब का, न हँस सके, न रो सके
न तूर पर पहुँच सके, न दार पर ही सो सके *
कहानी किससे ये कहें, चढ़ाव की, उतार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की
वो हम न थे, वो तुम न थे…
तुम्हीं थे मेरे रहनुमा, तुम्हीं थे मेरे हमसफ़र
तुम्हीं थे मेरी रौशनी, तुम्हीं ने मुझको दी नज़र
बिना तुम्हारे ज़िन्दगी, शमा है एक मज़ार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की
वो हम न थे, वो तुम न थे…
ये कौन सा मुक़ाम है, फलक नहीं, ज़मीं नहीं
कि शब नहीं, सहर नहीं, कि ग़म नहीं, ख़ुशी नहीं
कहाँ ये लेके आ गयी, हवा तेरे दयार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की
वो हम न थे, वो तुम न थे…
गुज़र रही है तुम पे क्या, बना के हमको दरबदर
ये सोच कर उदास हूँ, ये सोच कर हैं चश्म तर
न चोट है ये फूल की, न है ख़लिश ये ख़ार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की
वो हम न थे, वो तुम न थे…
[ गोपालदास "नीरज" ]
प्यार भरे दो शर्मीले नैन जिनसे मिला मेरे दिल को चैन कोई जाने ना क्यूं मुझसे शर्माए कैसे मुझे तड़पाए दिल ये कहे गीत मैं तेरे गाऊँ तू ही सुने और मैं गाता जाऊं तू जो रहे साथ मेरे दुनिया को ठुकराऊं तेरा दिल बहलाऊँ रूप तेरा कलियों को शर्माये कैसे कोई अपने दिल को बचाये पास है तू फिर भी जानम कौन तुझे समझाये सावन बीता जाये डर है मुझे तुझसे बिछड़ ना जाऊं खो के तुझे मिलने की राह न पाऊँ ऐसा न हो जब भी तेरा नाम लबों पर लाऊँ मैं आंसूं बन जाऊं जिनसे मिला मेरे दिल को...
♥✿ ✿ Gypssy"s JUKEBOX♥✿ ✿
- Home
- ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿ Gypssy"s JUKEBOX....mixed footprints✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿
- ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ DEEP NOTES...GYPSSY'S JUKEBOX✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿
- ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿सीखो ना नैनो की......भाषा पिया✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿
- ✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿U Me Aur Hum....✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿
- ♥✿✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿अभी ना जाओ छोड़कर ♥✿♥✿✿ ♥✿ ✿ ♥✿ ✿♥ ✿ ♥✿