हमारा प्यार मई में जन्मा था
मालिंचो के फूलों के साथ—
जब मानागुआ में
मालिंचो खिले हुए होते हैं—
वे इसी महीने खिलते हैं,
बाक़ी महीनों में वे दुःख झेलते रहते हैं.
मई में फिर से मालिंचो खिलेंगे
लेकिन जो प्यार बीत गया
वह नहीं आएगा फिर।
【अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल 】