Friday, 25 July 2014

रोज़ रोज़ आँखों तले....

रोज रोज आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काज़ल जले आंख में जिस तरह ख्वाब का दिया जले ......

जब से तुम्हारे नाम की मिश्री होंट लगाई है
मीठा सा गम है और मीठी सी तन्हाई है ....
रोज रोज आँखों तले एक ही सपना चले ............

छोटी सी दिल की उलझन है ये सुलझा दो तुम
जीना तो सिखा है मर के मरना सिखा दो तुम
रोज रोज आँखों तले एक ही सपना चले ........

गुलज़ार साहिब

वो शाम कुछ अजीब थी

वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है

झुकी हुयी निगाहों में, कही मेरा ख़याल था
दबी दबी हंसी में, एक हसीं सा गुलाल था
मैं सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही हैं वो
न जाने क्यों लगा मुझे के मुस्कुरा रही हैं वो

मेरा ख़याल है, अभी झुकी हुयी निगाहों में
खिली हुयी हँसी भी है, दबी हुयी सी चाह में
मैं जानता हूँ, मेरा नाम गुनगुना रही हैं वो
यही ख़याल हैं मुझे के साथ आ रही हैं

रात खामोश है...

रात चुपचाप दबे पांव चली जाती है
रात खामोश है, रोती नहीं, हंसती भी नहीं
कांच का नीला-सा गुंबद है, उड़ा जाता है
खाली खाली कोई बजरा-सा बहा जाता है

चांद की किरनों में वो रोज-सा रेशन भी नहीं
चांद की चिकनी डली है कि घुली जाती है
और सन्नाटों की इक धूल उड़ी जाती है

काश इक बार कभी नींद से उठकर तुम भी
हिज्र की रातों में ये देखो तो क्या होता

[गुलज़ार साहिब]

कच्ची मिट्टी

ये जिस्म है कच्ची मिट्टी का
भर जाये तो रिसने लगता है
बाहों में कोई थामें तो
आग़ोश में घिरने लगता है
ये शहर बड़ा पुराना है...

गुलज़ार साहिब

साँस भारी है

शाम से आज साँस भारी है
बेकरारी है बेकरारी है

आपके बाद हर घड़ी हमने
आपके साथ ही गुज़ारी है

रात को दे दो चाँदनी की रिदा
दिन की चादर अभी उतारी है

कल का हर वाक़या तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है

गुलज़ार साहिब

हाँ वो ही तो....वो ही...

तेरे बिना भी कभी तुझ से मचल लेती हूँ
करवट बदलती हूँ तो सपना बदल लेती हूँ
तेरा ख्याल आए तो बल खा के पल जाता है
पानी की चादर तले तन मेरा जल जाता है
हाँ वहीं वो वहीं ...

तेरे गले मिलने के मौसम बड़े होते हैं
जन्मों का वादा कोई ये ग़म बड़े छोटे हैं
लम्बी सी इक रात हो लम्बा सा इक दिन मिले
बस इतना सा जीना हो मिलन की घड़ी जब मिले
हाँ वहीं वो वहीं ...

गुलज़ार साहिब

जो कहते हो तुम वो तो नहीं

जो दीखते हो वो लगते नहीं
जो लगते हो तुम हो तो नहीं
सब झूठ है जो तुम कहते हो
जो कहते हो तुम वो तो नहीं
झूठे हो झूठे
झूठे हो तुम झूठे

खुद चोटें करते हो दिल पर
और चोट पे मरहम भरते हो
खुद से जो नहीं पूछो मुझसे
क्या करना है क्या करते हो
झूठे हो झूठे
झूठे हो तुम झूठे

पढ़ लो न दिल का दर्द कहीं
अल्फ़ाज़ बदल लेते हो तुम
आँखों में नमी आ जाए तो
आवाज़ बदल लेते हो तुम
झूठे हो झूठे
झूठे हो तुम झूठे

[गुलज़ार साहिब]

दिल दोहराए....

धुप से छनती छाँव
आँख में भरना चाहूँ
आँख से छानते सपने
होंठ से चखना चाहूँ

रात का बिता सपना दिन में दिल दोहराए
जाने कौन है आकर साँसों को छू जाए...

गुलज़ार साहिब

Thursday, 24 July 2014

ऐसा भी हो....

ऐसा भी होगा एक रोज़ तो
जब तुम हमारे घर आओ तो
हो रुक जाए सारी दुनिया के रस्ते
आ जाए आँसू जब हँसते हँसते
फिर नहीं आना न कहीं जाना
रुक जाए राहे मुड़ जाए रस्ते के रस्ते में
कोई तो हो जिसके लिए जीना हो तो मरना पड़े
और मरना हो तो जीना पड़े...

[गुलज़ार साहिब]

मैं इसलिए भी तेरे फ़न की क़द्र करता हूँ,तू झूठ बोल के आंसू निकाल लेता है...

हल्की हल्की आहें भरना
तकिये में सर दे के धीमे धीमे
सरगोशी में बातें करना
पागलपन है ऐसे तुमपे मरना
उबला उबला क्यूँ लगता है
ये बदन ये जलन तो
खामखाँ नहीं खामखाँ नहीं

जो नहीं किया कर के देखना
सांस रोक के मर के देखना
ये बेवजह बेसबब
सब खामखाँ नहीं...

[गुलज़ार साहिब]

कब अपना कोई घर होगा...??

इच्छाओ के भीगे चाबुक
चुपके-चुपके सहता हूँ
दूजे के घर यूँ लगता है
मौजे पहने रहता हूँ
नंगे पाँव आँगन में
कब बैठूँगा
कब कोई घर होगा
दीवारों की चिंता रहती है
दीवार में कब कोई दर होगा
लोगो के घर में रहता हूँ
कब अपना कोई घर होगा...

[गुलज़ार साहिब]

गुलज़ार!! बस नाम ही काफी है...

आप के बगैर भी हमें
मीठी लगे उदासियाँ
क्या ये आप का कमाल है
शायद आपको ख़बर नहीं
हिल रही है पांव की ज़मीन
क्या ये आप का ख्याल है
अजनबी शहर में ज़िन्दगी मिल गई
अजीब है ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी अजीब है
में समझा था करीब है ये औरों का नसीब है

बात है ये एक रात की
आप बादलों पे लेटे थे
वो याद है आपने बुलाया था
सर्दी लग रही थी आपको
पतली चांदनी लपेटे थे
और शौल में ख्वाब के सुलाया था
अजनबी ही सही साँस में सिल गई
अजीब है ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी अजीब है
मेरे नहीं ये ज़िन्दगी रकीब का नसीब है।

गुलज़ार साहिब

गुलज़ार साहिब....

ऐसा होता तो नहीं
ऐसा हो जाये अगर
तुम्हीं मिल जाओ
वादा नहीं कोई कोई क़सम नहीं
मगर इन्तेज़ार है हमें इन्तेज़ार
आवाज़ देते हैं अनजान आँखों पर
हमें ऐतबार है हमें ऐतबार
ऐसा होता तो नहीं
बेचैन होकर जब कोई अकेला था
चराग़ों की महफ़िल जलाये बुझाये
ख़ामोश वादों की आवाज़ में कोई
बुलाये तुम्हीं को, तुम्हीं को बुलाये
ऐसा होता तो नहीं

[गुलज़ार साहिब]

गुलज़ार साहिब के साथ....

इस पहलू झुलसी तो उस पहलू सोई
सारी रात सुलगी मैं आया न कोई
हाँ
बैठी रही रख के हथेली पे दो अखियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा बरसा हो रामा
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा बरसा

थोड़ा सा तेज कभी थोड़ा सा हल्का
रोका ना जाये मुई अखियों का टपका
जागी रही ले के हथेली पे भीगी लड़ियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा बरसा हो रामा
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा बरसा

[गुलज़ार साहिब]

गुलज़ार साहिब....

शीशम अब तक सहमा सा चुपचाप खड़ा है,
भीगा भीगा ठिठुरा ठिठुरा.
बूँदें पत्ता पत्ता कर के,
टप टप करती टूटती हैं तो सिसकी की आवाज
आती है!
बारिश के जाने के बाद भी,
देर तलक टपका रहता है !

तुमको छोड़े देर हुई है--
आँसू अब तक टूट रहे हैं

[फोटो कर्टसी गूगल]

Wednesday, 23 July 2014

मैं और मेरी तन्हाई


मैं और मेरी तन्हाई अकसर ये बातें करते है ,
तुम होती तो कैसा होता ,तुम ये कहती तुम वो कहती,
तुम इस बात पे हैरान होती ,तुम उस बात पे कितना हंसतीं
तूम होती तो ऐसा होता ,तुम होती तो वैसा होता,
मै और मेरी तन्हाई अकसर ये बाते करते है।

ये रात है, ये तुम्हारी ये जुल्फ़े खुली हुई है ,
है चाँदनी ये तुम्हारी नजरों से ये मेरी रातें धुली हुई है।
ये चाँद है ये तुम्हारा कंगन ,सितारे है ये तुम्हारा आंचल,
हवा का झोंका है ये तुम्हारे बदन की खुशबु ,
ये पत्तियों की सरसराहट की तुमने कुछ कहा है,
ये सोचता हूँ मै कबसे गुमसुम , की जबकि
मुझको भी ये खबर है की तुम नहीं हो , कही नहीं हो ,
मगर ये दिल है की कह रहा की तुम यही हो यही कहीं हो।

मजबूर ये हालात इधर भी है उधर भी है ,
तन्हाई की एक रात इधर भी है उधर भी ,
कहने को बहुत कुछ है मगर किससे कहे हम ,
कब तक यु ही खामोश रहे और सहे हम
,दिल करता है की दुनिया की हर रस्म उठा दें,
दिवार जो हम दोनों में है आज गिरा दे ,
क्यों दिल में सुलगते रहें हम आज बता दें , हाँ हमे मोहब्बत है
मोहब्बत है मोहब्बत, अब दिल में यही बात इधर भी है उधर भी।

मै और मेरी तन्हाई अकसर ये बाते करते है तुम होती तो कैसा होता
तुम होती तो ऐसा होता तुम होती तो वैसा होता ,
मै और मेरी तन्हाई अक्सर ये बाते करते है।

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी....

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले ।

डरे क्यों मेरा क़ातिल क्या रहेगा उसकी गर्दन पर
वो ख़ूँ जो जो चश्मे-तर से उम्र यूँ दम-ब-दम निकले ।

निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आये थे लेकिन,
बहुत बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले ।

भरम खुल जाए ज़ालिम तेरे कामत [1]दराज़ी[2]का
अगर उस तुर्रा-ए-पुर पेचो-ख़म[3] का पेचो-ख़म निकले

हुई जिनसे तवक़्क़ो[4]ख़स्तगी[5] दाद पाने की
वो हम से भी ज़ियादा ख़स्ता-ए-तेग़े-सितम[6] निकले

ज़रा कर ज़ोर सीने में कि तीरे-पुर-सितम[7] निकले
जो वो निकले तो दिल निकले ,जो दिल निकले तो दम निकले

मगर लिखवाए कोई उसको ख़त तो हमसे लिखवाए
हुई सुबहऔर घर से कान पर धर कर क़लम निकले।

मुहब्बत में नही है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस क़ाफ़िर पे दम निकले ।

ख़ुदा के वास्ते पर्दा न काबे से उठा ज़ालिम,
कहीं ऐसा न हो याँ भी वही पत्थर सनम निकले ।

कहाँ मैख़ाने का दरवाज़ा 'ग़ालिब' और कहाँ वाइज़[8]
पर इतना जानते हैं कल वो जाता था के हम निकले।

ग़ालिब

कामत=क़द
दराज़ी=ऊँचाई
पेचो-ख़म=बल खाए हुए तुर्रे का बल
तवक़्क़ो=चाहत
ख़स्तगी=घायलावस्था
ख़स्ता-ए-तेग़े-सितम=अत्याचार की तलवार के घायल
तीरे-पुर-सितम=अत्याचारपूर्ण तीर
वाइज़=उपदेशक

Tuesday, 22 July 2014

The Emperor of £ove and Romance..£ate Yash Chopra jee...

P.S...The usage of Hinglish was not intended...but somehow the desi meee tends to do peeka..boo..
so only read it if you enjoy the desipan...
Intellectual beings....this place is not for your sensibilities.... :)
The death of Mr. Yash Chopra The Emperor of £ove and Romance of Indian Cinemas, was definitely the end of an era of romance in Bollywood but the magic lives on in his movies that will always remain timeless classics....
Here are some of his films...which have been moi very favorites...

Daag: A Poem of Love is a 1973 Bollywood film produced and directed by Yash Chopra in his debut as a producer, which laid the foundation of Yash Raj Films. It is an adaptation of the novel The Mayor of Casterbridge.
The film stars Sharmila Tagore, Rajesh Khanna, Raakhee (who won her first Filmfare award), Madan Puri, Kader Khan, Prem Chopra and A.K. Hangal.
The film was made at the height of the Rajesh Khanna craze and became a "super hit" at the box office.The music by Laxmikant Pyarelal dominated the charts for the year
Deewaar: is a 1975 Indian crime-drama film directed by Yash Chopra, written by Salim-Javed, and starring Amitabh Bachchan and Shashi Kapoor. Reflective of "the tumultuous politics of the early 70s" in India, Deewaar tells the story of two impoverished brothers who, after their family is betrayed by the misplaced idealism of their father, struggle to survive on the streets of Mumbai.
Deewaar was a ground-breaking work. It was one of a few films which established Bachchan as the "angry young man" of Bollywood cinema and Parveen Babi as the "new Bollywood woman"whose character Anita is "a liberated working girl, smoking, drinking and sleeping with her lover, defying every Hindi film heroine rule."This movie cemented the success of the writing duo Salim-Javed, who went on to write many more blockbuster films, and made them one of the most memorable writers in Hindi cinema. It is said that after the success of this film, the value of film writers skyrocketed, thanks to Salim-Javed, and they soon were being paid as high as some of the actors at the time
The period from late seventies to 1989 marked a professional setback in Chopra's career; several films he produced or directed in that period failed to leave a mark at the Indian box office, notably Doosra Aadmi (1977), Mashaal (1984), Faasle (1985) and Vijay (1988). In 1989, Chopra directed the commercially and critically successful cult film Chandni, which became instrumental in ending the era of violent films in Bollywood and returning musicals.
Kabhie Kabhi (1976) - The film's complex storyline that spans two generations and includes a number of characters is narrated with utmost simplicity. It is the story of a poet, Amitabh Bachchan and his love interest Rakhi who are forced to part away after Rakhi's arranged marriage. They move on in their lives only to be reunited by fate

साहिर लुधियानवी साहिब की पूरी ग़ज़ल जो गीत बना....कम्पोज़ किया ख्खयाम जी ने और गाया मुकेश जी ने [Composer : Khayyam;  Singer : Mukesh]

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

कि ज़िन्दगी तेरी ज़ुल्फ़ों की नर्म छाँव में
गुज़रने पाती तो शादाब हो भी सकती थी
ये तीरगी जो मेरी ज़ीस्त का मुक़द्दर है
तेरी नज़र की शुआओं में खो भी सकती थी

अजब न था के मैं बेगाना-ए-अलम रह कर
तेरे जमाल की रानाईयों में खो रहता
तेरा गुदाज़ बदन तेरी नीमबाज़ आँखें
इन्हीं हसीन फ़सानों में महव हो रहता

पुकारतीं मुझे जब तल्ख़ियाँ ज़माने की
तेरे लबों से हलावट के घूँट पी लेता
हयात चीखती फिरती बरहना-सर, और मैं
घनेरी ज़ुल्फ़ों के साये में छुप के जी लेता

मगर ये हो न सका और अब ये आलम है
के तू नहीं, तेरा ग़म, तेरी जुस्तजू भी नहीं
गुज़र रही है कुछ इस तरह ज़िन्दगी जैसे
इसे किसी के सहारे की आरज़ू भी नहीं

ज़माने भर के दुखों को लगा चुका हूँ गले
गुज़र रहा हूँ कुछ अनजानी रह्गुज़ारों से
महीब साये मेरी सम्त बढ़ते आते हैं
हयात-ओ-मौत के पुरहौल ख़ारज़ारों से

न कोई जादह-ए-मंज़िल न रौशनी का सुराग़
भटक रही है ख़लाओं में ज़िन्दगी मेरी
इन्हीं ख़लाओं में रह जाऊँगा कभी खोकर
मैं जानता हूँ मेरी हमनफ़स मगर फिर भी

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
=========================

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीन पे बुलाया गया है मेरे लिए |

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव है मेरी खातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं |

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
कि जैसे बजती है शहनाइयां सी राहों में
सुहागरात है घूंघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा अपनी बाहों में |

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है .

कि जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँ ही
उठेगी मेरी तरफ प्यार की नज़र यूँ ही
मैं जानता हूँ कि तू गैर है मगर यूँ ही
कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है |
[आखिरी लाइन में  "यूँ ही" का अर्थ शुरू की दो लाइनों से अलग है.  पहले तो साहिर इसका इस्तेमाल  अपने ख़ूबसूरत हालात(ख़यालात) की निरंतरता के लिए करते हैं, परन्तु फिर उनकी हकीकत उन पर तारी हो जाती है .  वो ख्यालों की दुनिया से वापस आ जाते है और इन ख्यालों  की निरर्थकता के लिए वो एक बार फिर "यूँ ही" शब्द का इस्तेमाल करते  हैं .   "यूँ ही" शब्द का ये अद्भुत इस्तेमाल  पढने, सुनने वाले पर एक जादू सा असर  छोड़ता है,  जो साहिर जैसों के बस का ही कमाल है]

Silsila (1981) - The film dealt with the topic of extra marital affairs. Amitabh and Rekha played two lovers whose relationship ends abruptly. Although both of them get married and move on, their hearts still yearn for each other and they end up rekindling their romance

Chandini (1989) - The story revolves around a bubbly young woman Chandni who finds love in Rohit, but soon tragedy strikes and they are separated. She decides to start her life afresh and is pursued by Lalit. When Rohit comes back into her life, Lalit realises that she still has feelings for her former lover. It's a film that's high on drama as the plot unfolds
Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995)
A young man and woman - both of Indian descent but born and raised in Britain - fall in love during a trip to Switzerland. However, the girl's traditional father takes her back to India to fulfill a betrothal promise
Lamhe (1991) - Though an unconventional plot about the romance between a young woman and much older man, it attained a cult status and became a Bollywood classic

Darr (1993) - A psychological thriller about an unrequited love making a crazy lover's obsession seem convincing, beautiful and touching. One of yash Chopra's most defining works till date

Dil Toh Pagal Hai (1997) - This film's success altered Indian romance forever by, firstly, making Valentine's Day a much widely celebrated holiday in India; secondly, by making Rahul (played by Shah Rukh Khan) every young girl's dream guy; and thirdly, by convincing everyone to believe that someone somewhere is made for them

Jab Tak Hai Jaan is a 2012 Indian romantic drama film directed by Yash Chopra and written and produced by Aditya Chopra under their production banner, Yash Raj Films. It features Shahrukh Khan, Katrina Kaif and Anushka Sharma in lead roles; this is the first collaboration between Khan and Kaif, and the second between Khan and Sharma (they previously featured in the 2008 film Rab Ne Bana Di Jodi). Yash Chopra returned to directing eight years after Veer-Zaara and it was his final film before his death on 21 October 2012. The background score and soundtrack was composed by A.R. Rahman, while the lyrics were written by Gulzar.

Jab Tak Hai Jaan tells the story of Akira Rai (Sharma), a curious Discovery Channel intern, who finds the diary of a bomb-disposal expert, Samar Anand (Khan), which recounts his days as a struggling immigrant in London, and his romance with Meera Thapar (Kaif). The film was released during the six-day Diwali weekend beginning on 13 November 2012. It received positive-to-mixed reviews from critics in India and positive reviews abroad. It opened well at the box office, and Box Office India declared the film a "hit" in India and a "blockbuster" overseas. Jab Tak Hai Jaan emerged as the fifth-highest-grossing Bollywood film of all time overseas, after Dhoom 3 (2013), 3 Idiots (2009), My Name Is Khan (2010) and Chennai Express (2013)

The film was praised for its direction, cinematography and the chemistry between the lead actors; Khan and Sharma were appreciated for their performances, although the predictable plot was criticised. At the end of its theatrical run Jab Tak Hai Jaan received a number of awards, including four Filmfare Awards, which included trophies for Best Supporting Actress (Sharma) and Best Lyrics for Gulzar

Veer Zara (2004) - Only yash Chopra can manage to recreate a profound love story of sacrifice and pathos that is the likes of Romeo and Juliet, Heer Ranjha. A love story of an Indian boy and Pakistani girl, it questions man made boundaries and demarcations

मशहूर निर्माता-निर्देशक और रोमांस के राजा यश चोपड़ा आज हमारे बीच नहीं हैं....पर यकीनन हमारी आने वाली जनरेशन उनके timeless रोमांटिक movie's की यूँ ही दीवानी रहेगी जिस तरह हम हैं....दूसरा Romance king अब नहीं आएगा....He cant be replaced.... His magical Midas touch £eft this dimension with him....He created the £ove pairs like a God....who can ever replace the Passion of ♥Amithabh Rekha♥♥Shahrukh khan kajol♥...He created what is Soul magic....उनकी हर मोहबत की कहानी इतनी unique रहती थी...यूँ लगता था की मोहबत के हर एहसास से वो इतनी बारीकी से वाकीफ थे...यूँ लगता था की मोहबत शब्द ही उनका एक Creation tha........वीर ज़रा के गानों का मैजिक....सिलसिला का अंदाज़...कभी कभी की शायरी...बस यकीनन बादशाह थे वो...मोहबतों के
"तेरे लिए.....दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिये",..... Love is transcendent. It knows not of time nor space. It exist between 'us' for 'us.'Even Our Love will be loved ....Always...
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंटों को सिये
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसू पिए
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसू पिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंटों को सिये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए
तेरे लिए, तेरे लिए 

ज़िन्दगी, ले के आई है, बीते दिनों की किताब
घेरे हैं, अब हमें, यादें बे-हिसाब
बिन पूछे, मिले मुझे, कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या, हमने देखिये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए
तेरे लिए, तेरे लिए

क्या कहूं, दुनिया ने किया, मुझ से कैसा बैर
हुकम था, मैं जियूं, लेकिन तेरे बघिर
नादाँ है वोह, कहते हैं जो, मेरे लिए तुम हो घिर
कितने सितम, हमपे सनम, लोगों ने किये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंटों को सिये 
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आंसू पिए
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए
This song is so beautiful and powerful...The "Reunited lovers" describe how they have been separated for most of their youthful years -- another Yash Chopra love story... a timeless gem in the History of Indian Cinema...

[Pictures ¢ourtsey Google...Content courtesy wikkipedia]